WHY LIFE INSURANCE NEEDED? जीवन बीमा की आवश्यकता क्यों है? हमें अपने परिवार के लिए जीवन बीमा चाहिए, दोस्तों जीवन बीमा एक ऐसी चीज है, जिससे आप थोड़े पैसे देकर खरीद सकते हो , और आप के ना रहने पर आपके परिवार पर आने वाले बड़े फिनेंशियल संकट को टाल सकते हो।
सही समय पर बीमा लेने का फैसला आपके परिवार यानी कि, आपके मां-बाप आपके जीवनसाथी और बच्चों के आर्थिक सुरक्षा की गारंटी बन सकता है ।
किसी भी व्यक्ति के ना रहने पर सिर्फ व्यक्ति की मृत्यु नहीं होती है परंतु वह व्यक्ति जो पैसा हर महीने घर में लाता था उसकी भी मृत्यु हो जाती है ।
दोस्तों कोई नहीं चाहता कि उसके साथ कोई अनहोनी की घटना घटे। मगर आज के इस युग में हम कोई गारंटी नहीं दे सकते । रिस्क भी नहीं ले सकते । तो उसके लिए जीवन ले लेना चाहिए ।
आप हमें कॉल करके हमारी ऑफिस पर आ शकते हो या अपने घर बुला सकते हो । हम अपका नीड़ एनालिसिस करेंगे और आपको वाक़ई कितना जीवन बीमा चाहिए वह आपको बताएंगे।
आपको कोई बंधन नही है कि आपको हमारे पास से बीमा लेना है।
आपको हमारी योजना पसंद आए तो आप उसे खरीद शकते हो।